HTET 2017: December Exam Online application registration to begin today
भिवानी. हरियाणा में शिक्षक भर्ती के लिए आवश्यक शिक्षक पात्रता परीक्षा HTET 2017 के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरु होने जा रहे हैं. इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (www.htetonline.com) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड, भिवानी राज्य के विभिन्न जिलों में 23 दिसंबर और 24 दिसंबर को HTET 2017 परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है.
हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड, भिवानी के सचिव जगबीर सिंह के अनुसार लेवल -III (पीजीटी-लेक्चरर) परीक्षा 23 दिसंबर को दोपहर 3 से 5:30 बेज तक टीजीटी लेवल -II (कक्षा 6-8) की परीक्षा 24 दिसंबर को सुबह 10 से 12:30 बजे तक, इसके अलावा लेवल- I (प्राथमिक शिक्षक- कक्षा 1 से 5) के लिए परीक्षा 24 दिसंबर को दोपहर 3 से 5:30 बेज तक आयोजित की जाएगी.
Qualifying Criteria
(i) FOR SCHEDULED CASTE CANDIDATES : | 55% (83 out of 150) |
(ii) FOR ALL OTHER CATEGORIES CANDIDATES : | 60% (90 out of 150) |