Wednesday, 15 July 2015

2013 JBT भर्ती: 1750 टीचरों का पेडिंग रिजल्ट जारी

चंडीगढ़: साल 2013 की JBT भर्ती का पेडिंग रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 1750 अध्यापकों का रिजल्ट जारी किया गया है। आपको बता दें कि कांग्रेस ने नवंबर 2013 में विज्ञापन के जरिए 9870 JBT की भर्तियां निकाली गई थीं लेकिन प्रोविजन इंटरव्यू के बावजूद 1750 अध्यापकों का रिजल्ट जारी नहीं किया गया था। 

पंचकूला में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठने और कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने जल्द रिजल्ट जारी करने का टीचरों को आश्वसान दिया था। JBT के अध्यक्ष संघ 2012-13 के अध्यक्ष संजय तालु ने इसकी जानकारी दी है।

No comments:

Post a Comment