Saturday 11 July 2015

हरियाणा में HTET के 11 हजार आवेदकों को झटका

भिवानी। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए फीस का भुगतान करने के बाद ऑनलाइन कंफर्मेशन नहीं करने वाले प्रदेश के करीब 11 हजार उम्मीदवारों को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने जोर का झटका धीरे से दिया है। बोर्ड ने इनको कंफरमेशन का दोबारा से मौका देने से साफ इन्कार कर दिया है। सूत्र बताते हैं कि प्रदेश के करीब 11 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने हरियाणा पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया था और उन्होंने निर्धारित समय पर फीस का भुगतान भी कर दिया था लेकिन दोबारा से कंफरमेशन नहीं की। इस वजह से बोर्ड प्रशासन ने इन उम्मीदवारों के आवेदन फार्म रद कर दिए हैं। बोर्ड के सचिव पंकज ने कहा कि परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की थी। इस अवधि तक जिन अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया था, उन्हें आवेदन शुल्क जमा करवाने के लिए बैंक चालान डाउनलोड कर लिया था निर्धारित बैंकों की शाखाओं में शुल्क जमा करवाने व शुल्क का विवरण अपने आवेदन फार्म में ऑनलाइन भरने के लिए 2 जुलाई, तक का समय दिया गया था। उन्होंने कहा कि बोर्ड प्रशासन ने समय-समय पर प्रेस-नोट जारी करते हुए उम्मीदवारों को सूचित किया गया था।14 लाख 49 हजार 660 उम्मीदवारों ने किया आवेदन : प्रदेश के 4,49,660 अभ्यर्थियों ने अपने शुल्क का विवरण ऑनलाइन आवेदन फार्म में भरा है। प्राप्त आवेदनों में लगभग 3 लाख महिला तथा 1.5 लाख पुरूष अभ्यर्थी शामिल हैं। कुल आवेदनों में से लगभग 40 हजार अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) माध्यम का चयन किया है। 

No comments:

Post a Comment