HTET 2014 (held on 01 Feb. 2014) : Solved Question Paper Level – 3 (PGT) Part – II Language - 1 (Hindi)
HTET 2014 (held on 01 Feb. 2014) : Solved Question Paper Level – 3 (PGT)
Part – II Language - 1 (Hindi)
Q. 31. किस विकल्प में शब्दों का वही क्रम है जिस क्रम से वे शब्दकोश में मिलते हैं
1) नलिनी, नवग्रह नशा, नश्वर
Q. 32. निम्नलिखित में से अशुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन कीजिए
2) उद्वात
Q. 33. निम्नलिखित में से अशुद्ध छांटिए
3) सन्यासी
Q. 34. ‘मीठा’ शब्द से जातिवाचक संज्ञा बनेगी
2) ‘आई’ प्रत्यय के योग से
Q. 35. ‘बे’ उपसर्ग का प्रयोग कहाँ अनुचित है
3) बेचारा
Q. 36. जरा-ज़रा शब्द युग्म का सही अर्थ है
1) थोड़ा – बुढ़ापा
Q. 37. ‘वह तो विभीषण निकला ।‘ रेखांकित पद में संज्ञा का प्रकार है
2) जातिवाचक
Q. 38. ‘अपेक्षा’ का विलोम बनेगा
2) ‘उप’ उपसर्ग के योग से
Q. 39. ‘बच्चे छत पर खेल रहें हैं’ इस वाक्य में रेखांकित शब्द में प्रयुक्त कारक को बताइए
4) अधिकरण
Q. 40. ‘आभूषण’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
4) हार
Q. 41. ‘चतुर्दश’ शब्द में ‘समास’ का प्रकार है
2) द्विगु
Q. 42. निम्नलिखित में से उष्म ध्वनि है
4) ष्
Q. 43. ‘तद्रूप’ में संधि का प्रकार है
3) व्यंजन
Q. 44. ‘जिस पर किसी का उपकार हो’ वाक्यांश के लिए निम्नलिखित में से उपयुक्त शब्द कौन-सा होगा ?
2) उपकृत
Q. 45. ‘वृष्टि’ न होने पर सूखा पड़ने की ......है ।
3) आशंका
Q. 46. ‘पानी की गति-सा’ पदबंध विकास की किस प्रकृति को इंगित करता है
2) ऋणात्मक
Q. 47. ‘इस धुआंती जिंदगी ने ...’ वाक्य में रेखांकित पद है
3) विशेषण ?
Q. 48. ‘लबादे’ शब्द ‘लबादा’ से निर्मित है । स्त्रोत के आधार पर ‘लबादा’ शब्द है
4) विदेशी
Q. 49. ‘समस्त समाज आज गीली लकड़ी की .......
4) पतनशील
Q. 50. लकड़ी का आत्मतत्व है
4) अग्नि
Q. 51. अवतरण के आधार पर ‘धुऍ’ का कारण है
3) गीलापन
Q. 52. आर्द्र से आर्द्रता का बनना उदाहरण है
2) विशेषण से संज्ञा बनना
Q. 53. ‘सच्चे जीवन के लिए’ प्रयुक्त रूपक है
2) जलता दीपक
Q. 54. निम्न में से कौन-सा विलोम युग्म के रूप में अवतरण में प्रयुक्त नहीं हुआ है
3) गीलापन- आर्द्रता
Q. 55. ‘चौबीसों घंटे धुआं-सा नजर आ रहा है ।‘ वाक्य रेखांकित पद है
3) क्रियाविशेषण
Q. 56. जिन शब्दों का स्त्रोत पता नहीं हो, वे कहलाते हैं
3) देशज
Q. 57. प्रत्यय के योग से बना शब्द नहीं है
2) पीछे
Q. 58. ‘अपनी प्रशंसा करने वाला वाला’ वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द होगा
2) आत्मश्लाघी
Q. 59. निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द छांटिए
3) आयुष्मान्
Q. 60. ‘सबके साथ एक-सा व्यवहार करना’ के लिए उचित मुहावराहै
2) एक लाठी से सबको हाँकना
No comments:
Post a Comment